काठमांडो। नेपाल के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल नेपाल गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति होंगे। 78 वर्षीय पौडेल ने 62 वर्ष सक्रिय राजनीति में बिताए हैं। गुरुवार को हुए चुनाव में 8 पार्टियों के साझा उम्मीदवार पौडेल को सांसदों के 214, राज्य विधानमंडलों के 352 सदस्यों का समर्थन मिला। वहीं प्रधानमंत्री पुष्प प्रचंड दहल कमल प्रचंड सहित देशभर की जनता ने पौडेल को जीत की बधाई दी है।बताते चलें कि पौडेल ने सीपीएम-यूएमएल के सुभाष चंद्र नेमबांग को राष्ट्रपति के चुनाव में हराया है। 1960 में महज 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने 'बीपी कोइराला की चुनी हुई सरकार को भंग किए जाने के बाद शुरू हुए लोकतांत्रिक अधिकारों के आंदोलन से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया।