For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
आईआईटी रुड़की की कैंटीन में सब्जी की कढ़ाई और कुकर में दिखे चूहे  वहीं राशन में भी गोते लगा रहे थे कीड़े

आईआईटी रुड़की की कैंटीन में सब्जी की कढ़ाई और कुकर में दिखे चूहे, वहीं राशन में भी गोते लगा रहे थे कीड़े

07:59 PM Oct 18, 2024 IST | editor1

आईआईटी रुड़की किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा विवादों में घिरी रहती है। इस बार तो लापरवाही के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि आईआईटी जैसे बड़े संस्थान में दूषित खाना दिया जा रहा है। संस्थान के राधा कृष्ण भवन के में खाने के सामान में चूहे दिखाई दे रहे हैं। यह चूहे कढ़ाई, चावल राशन आदि में दिखाई दे रहे हैं। यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में हंगामा कर दिया।

Advertisement

Advertisement

यही नहीं 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसकी फोटोस भी वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। प्रतिदिन की तरह ही बृहस्पतिवार को भी छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे। ऐसे में कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे। इसके बाद छात्रों ने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी उसमें दो चूहे कूद रहे थे।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने उसका वीडियो भी बना लिया। अन्य छात्रों को भी मौके पर बुलाया गया। यही नहीं छात्रों के अंदर जाकर देखा तो जी प्रेशर कुकर में चावल तैयार हो रहे थे उसमें भी चूहे गोते लगा रहे थे।

इसके अलावा किचन में रखे अन्य सामग्रियों में भी चूहा और कीड़े दिखाई दे रहे थे। यह देखकर छात्र हैरान रह गए। छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें चूहा वाला खाना खिलाया जा रहा है। इसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ है।

छात्रों का कहना था कि देशभर का माना हुआ संस्थान होने के बावजूद यह साफ सफाई नहीं होती है जिसके कारण छात्र बीमार भी पड़ सकते हैं। इसके दौरान छात्रों में मैच के कर्मचारियों से बहस भी हो गई।

दोपहर के समय मेस में 400 से अधिक छात्रों का खाना बना हुआ था। खाने में चूहा मिलने के बाद किसी भी छात्र ने खाने को हाथ नहीं लगाया। यही नहीं, जो कोई छात्र थोड़ा बहुत खा भी चुके थे उन्होंने गले में अंगुली डाल उल्टी कर दी। इससे पूरे आईआईटी में हड़कंप मच गया। इस घटना की वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं।

Advertisement
×