आयकर विभाग में निकली भर्ती, 10 वीं पास कर सकतें हैं आवेदन, जानिए प्रक्रिया
आयकर विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने कैंटीन अटेंडेंट पद के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो गई हैं।
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2024 है।
इस भर्ती की लिखित परीक्षा अगले महीने आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड के अक्तूबर से 05 अक्तूबर 2024 को जारी किए जाएंगे।
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 22 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
l