बोतलबंद पानी के साथ शरीर में जा रहे अनेक प्लास्टिक कण, शोध से हुआ खुलासा
07:26 PM Jan 11, 2024 IST | editor1
अल्मोड़ा। आम आदमी अकसर बोतलबंद पानी को शुद्ध मान कर उसका सेवन कर लेता है परन्तु यह बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में अमेरिका में हुई शोध में यह पाया गया है कि एक लीटर बोतलबंद पानी के साथ शरीर में लगभग 2.4 लाख प्लास्टिक कण पहुंच सकते हैं। दरअसल कोलंबिया यूनिवर्सिटी का यह अध्ययन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुआ है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों ने अमेरिका में बिकने वाले तीन शीर्ष ब्रांड के बोतलबंद पानी की जांच के बाद दावा किया कि हर बोतल में 100 नैनोमीटर के प्लास्टिक पार्टिकल मौजूद हैं। वहीं शोध में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया जिसमें जांच के नमूनों को दो लेजर के नीचे परखा जाता है ताकि समझा जा सके कि वे मॉलीक्यूल किस चीज के बने हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement