उत्तर प्रदेश कैडर में रिटायर आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी में 81 साल की उम्र में अब दूसरी शादी की है। दारापुरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया।पूर्व आईपीएस अधिकारी से धारा पूरी वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में रहते हैं। इन्होंने आठ अगस्त 2024 को दूसरी शादी की है।पूर्व आईपीएस अधिकारी के दो बेटे वेद दारापुरी और राहुल दारापुरी के अलावा एक बेटी सुलोचना दारापुरी है। तीनों बच्चे शादीशुदा हैं। दारापुरी की पहली पत्नी की साल 2022 में मौत हो गई थी।खुद दारापुरी पार्किंसन रोग से पीड़ित हैं। अपनी पहली पत्नी के मौत हो जाने के बाद दारापुरी को काफी मुश्किलों का सामना पड़ा। ऐसे में इन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया और यह साबित कर दिखाया की उम्र कुछ भी मायने नहीं रखती। पूर्व एस आर दारापुरी की दूसरी पत्नी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की रहने वाली है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में उनकी पत्नी काम करती हैं।बताया जा रहा है कि से दारापुरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर आईपीएस 32 साल तक सेवाएं दी। साल 2003 में रिटायर हो जाने के बाद दारापुरी यूपी में दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने लगे थे।दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए कई लड़ाई लड़ी और अभियानों को लीड किया। पिछले साल दलितों को उनकी भूमि का हक दिलाने के लिए प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं के साथ इन्हें अरेस्ट किया गया था। तब ये अचानक सुर्खियों में आए थे। अब खुद ने दूसरी शादी की जानकारी शेयर कर सबको चौंका दिया।