पंजाब प्रभारी बने ऋषेन्द्र महर: पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी बधाईयाँ
पिथौरागढ़। कांग्रेस जिला कार्यालय में सोमवार को पार्टी जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी तथा पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर की मौजूदगी में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र सिंह महर को संगठन का पंजाब प्रदेश का प्रभारी बनने पर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में विधायक महर ने कहा कि ऋषेन्द्र महर का लगातार बड़े-बड़े प्रदेशों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त होना ये दर्शाता है कि शीर्ष नेतृत्व हर कार्यकर्ता के कार्यों पर अपनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, जो व्यक्ति मेहनत और संघर्ष करेगा तथा संगठन के साथ वफादार रहेगा उसे उसका फल जरूर मिलेगा। ऋषेन्द्र का पंजाब प्रभारी बनना इसका बड़ा उदाहरण है।
जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी ने कहा कि ऋषेन्द्र महर हमेशा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते आए हैं और वह एक प्रखर वक्ता भी हैं। उनकी मेहनत का फल उनको संगठन ने दिया है। यह राजनीति में आने वाले युवाओं के लिए भी एक मिसाल है।पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मंत्री महेंद्र लुंठी और पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने ऋषेन्द्र के एनएसयूआई के दौर से संगठन और सामाजिक मुद्दों को लेकर ऋषेन्द्र की आवाज बुलंद करने की क्षमता की तारीफ की। कहा कि वह पहले छात्र राजनीति, एनएसयूआई और फिर युवक कांग्रेस में अपनी सक्रियता दिखा चुके हैं। वक्ताओं ने कहा कि ऋषेन्द्र का पंजाब का प्रभारी बनना सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर ऋषेन्द्र महर ने सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया और सभी युवाओं व कार्यकर्ताओं से संगठन के लिए निस्वार्थ भाव लगन से कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, महिला प्रदेश महासचिव पद्मा बिष्ट, सभासद चंद्रशेखर मखोलिया, संतोष बिष्ट, ऋषभ कल्पासी, केदार सेठी, करन सिंह, कुंडल महर, दीपक लुंठी, निर्मल लोहिया, प्रदीप महर, हीरा बिष्ट, दिलतम टम्टा, मुस्तकीन मियां, नारायण कोहली, गौरव महर, त्रिभुवन चुफाल, आनंद धामी, शिवम् पंत, देवा लुंठी, राजू बोरा, संजय कोहली, धीरज, निखिल ऐरी, कार्तिक खर्कवाल, शिवराज गिरी, शिवराज बिष्ट,राकेश कुमार, जावेद खान, शंकर खड़ायत, शंकर लाल, लक्ष्मण प्रसाद, खुशाल मातर, दीपक बेलाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।