हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
road accident  नदी की पुलिया पर झूली रोडवेज बस  50 यात्रियों ने खिड़की का कांच तोड़कर बचाई अपनी जान  देखें वीडियो

Road Accident: नदी की पुलिया पर झूली रोडवेज बस, 50 यात्रियों ने खिड़की का कांच तोड़कर बचाई अपनी जान, देखें वीडियो

11:19 AM Nov 30, 2024 IST | editor1
Advertisement

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया क्योंकि जिले के बगड़ से चिड़ावा जाने वाली रोड पर झुंझुनूं से दिल्ली जा रही रोडवेज बस एक स्कूटी और टैंपों को बचाने के चक्कर में काटली नदी के पुलिया पर ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई। इसके बाद बस पुलिया के किनारे पर लगे छोटे स्तंभों को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे की तरफ झूलती हुई रह गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

अचानक हुए इस हादसे में बस में 40 से 50 यात्रियो के बीच अफरा तफरी मच गई और वह सभी चिल्लाने लगे। इस घटना के सभी 40 से 50 यात्री बाल बाल बच गए हैं। अगर बस थोड़ी और आगे चली गई होती तो एक बड़ा हादसा हो गया होता।

Advertisement

Advertisement

इस घटना के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने एक-एक करके सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। वहीं कुछ यात्री तो बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए। हादसे के बाद मौके पर करीब 1 घंटे तक जाम भी लग रहा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात को सामान्य किया। अचानक हुए इस हादसे में कुछ यात्रियों को खरोच और मामूली चोट भी आई है।

हादसे में घायल हुए यात्री अस्पताल जाने की बजाय दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बस में एक बार तो अफरा तफरी और हो-हल्ला मच गया। जिससे आस-पास जा रहे वाहन भी रुक गए और तुरंत बस के पास पहुंचे। हादसा इतना भयानक था कि इसमें रोडवेज बस के आगे के दो पहिए और दरवाजे तक का हिस्सा पुलिया से नीचे झूल गया। यदि बस थोड़ी और आगे चली जाती या पलट जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisement
×