For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
roorkee  गंग नहर पर खड़े होकर अपनी मां को युवक ने किया वीडियो कॉल और कहा  मां मै आत्महत्या करने जा रहा हूं   फिर हुआ गायब

Roorkee: गंग नहर पर खड़े होकर अपनी मां को युवक ने किया वीडियो कॉल और कहा,'मां मै आत्महत्या करने जा रहा हूं', फिर हुआ गायब

12:31 PM Aug 21, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

जौरासी निवासी अर्सलान गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। सोमवार को अर्सलान के परिवार के लोगों से बात हुई। इसके बाद उसका किसी बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ और वह अचानक लापता हो गया।

Advertisement

Advertisement

उसने अपनी मां को वीडियो कॉल किया और कहा मां में गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर रहा हूं और मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। युवक ने वीडियो कॉल पर अपनी मां को आत्महत्या करने की बात कही और इसके बाद कॉल काट दी। इसके बाद से युवक का मोबाइल बंद है और वह लापता भी है। पुलिस ने युवक की गंगनहर किनारे तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

Advertisement

Advertisement

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव जौरासी निवासी अर्सलान गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। रविवार को अर्सलान की परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसके बाद से वह लापता हो गया।

बताया जा रहा है कि उसने रुड़की सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे खड़े होकर अपनी मां के पास वीडियो कॉल की और बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

उसकी मां ने उसे ऐसा करने से रोका भी लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और कुछ देर बाद कॉल काट दी। परिजनों उसके मोबाइल पर कॉल किया तो नंबर बंद आ रहा है। घबराए हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सोलानी पार्क के पास पहुंची और अर्सलान की तलाश करने लगी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन भी निकली है तो वह पार्क के आसपास की ही आ रही है। परिजन और पुलिस युवक की गंगनहर के आसपास के इलाकों में तलाश भी कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक की लगातार तलाश की जा रही है।

Advertisement
×