उत्तराखंड में एनएचएम में काम करने वाले 5000 कर्मचारियों का बढ़ा वेतन
उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 5000 कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि NHM निदेशालय ने सभी की वेतन में वृद्धि करने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें अलग-अलग श्रेणी में सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है।
इस संबंध में एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ.अर्चना ओझा ने सभी जिलों के सीएमओ-जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को आदेश भेज दिया है। इस आदेश के अनुसार ₹25000 पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 7%, 20000 वेतन पाने वालों के लिए 11% और 15000 पाने वालों के लिए 15% वेतन की बढ़ोतरी की गई है।
इसके लिए एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार भी व्यक्त किया है।
नियमितीकरण न होने पर चेतावनी
नगर निगम के सफाई कर्मियों ने 15 दिन में नियमितकरण की कार्यवाही नहीं होने पर सफाई कार्य न करने की भी चेतावनी दी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार और सचिव धीरज भारती की ओर से निदेशक शहरी विकास को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया।
उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि 10 साल के ऊपर सेवा देने वालों को नियमित किया जाना चाहिए। नगर निगम देहरादून में 20-20 साल से कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन में अगर नियमित कारण की कार्यवाही नहीं की गई तो नगर निगम देहरादून संघ एवं समस्त पर्यावरण मित्र की ओर से हड़ताल शुरू की जाएगी और इन सब की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।