For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राम मंदिर थीम वाली 34 लाख की घड़ी पहनकर सलमान खान ने किया सभी को हैरान

राम मंदिर थीम वाली 34 लाख की घड़ी पहनकर सलमान खान ने किया सभी को हैरान

12:13 PM Mar 28, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement
Advertisement jai-shree-college

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है। आमतौर पर सेलेब्रिटी अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन इस बार सलमान की घड़ी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। इन तस्वीरों में उन्होंने ऑरेंज रंग के पट्टे वाली एक खास घड़ी पहनी हुई है, जिसका डायल पूरी तरह राम मंदिर की थीम पर आधारित है।

Advertisement

https://x.com/BeingSalmanKhan/status/1905069288391848073?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1905069288391848073%7Ctwgr%5Eea5b36200f02c3fb2f5f97786955ef2baf1aadf5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Advertisement

सबसे खास बात यह है कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है। जब इस घड़ी के डायल को ध्यान से देखा गया, तो उसमें भगवान श्रीराम की एक छोटी-सी तस्वीर नजर आई, उनके चरणों में हनुमान जी बैठे दिखाई दिए। इसके अलावा, घड़ी के डायल पर अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की एक आकृति भी उकेरी गई है। डायल के बाहरी हिस्से पर सफेद रंग में 'जय श्री राम' लिखा हुआ है, जो इसे और भी खास बनाता है।

Advertisement

सलमान खान ने यह तस्वीर ऐसे समय में पोस्ट की है, जब उनकी अगली फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज नजदीक है। हमेशा की तरह, इस बार भी वह ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कई लोग यह भी मान रहे हैं कि शायद सलमान खान एक खास संदेश देना चाहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह यह दिखाना चाहते हैं कि उनकी फिल्म को हर धर्म और समुदाय के लोग देखें, इसलिए उन्होंने इस खास घड़ी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है।

Advertisement