लारेंस बिश्नोई सलमान खान की जान के पीछे पड़ा हुआ है। वह लगातार एक्टर को मारने की धमकियां दे रहा है, जिसकी वजह से सलमान खान तो परेशान है ही उनका पूरा परिवार परेशान है। उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लेकिन बावजूद इसके लॉरेंस बिश्नोई का आतंक कम नहीं हो रहा है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने सलामन खान को धमकी दी थी कहा था कि उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई ने सलामन खान से 5 करोड़ की फिरौती की भी मांग की है।बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें उसने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी साथ ही ये भी मैसेज लिखा था कि 'इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। लिखा था कि पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।इसी बीच अब हाल ही मे सलमान खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काले हिरण के शिकार उसे मारने को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में सलमान खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- 'मैं नहीं था जिसने काले हिरण को मारा, वह कोई और था। वहीं जब इस दौरान इंटरव्यूर ने सलमान से पूछा कि तो आपने यह सच्चाई क्यों नहीं बताई की कौन था जिसने ऐसा किया। इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने की आदत नहीं है।वह किसी पर उंगली उठाना नहीं चाहते। सलमान खान आगे कहते हैं कि इस बारे में लोगों को 1% भी सच्चाई नहीं पता है। सबको यही लगता है कि काले हिरण को मैंने मारा है। बता दें कि सलमान का ये वीडियो काफी पुराना है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।