हंस फाउंडेशन की ओर से ज्योली शिलिंग और कुज्याडी वन क्षेत्र में किया गया पौधरोपण
Saplings planted by Hans Foundation in Jyoli Shilling and Kuzyadi forest area
अल्मोड़ा, 24 जुलाई 2024- वन महोत्सव के तहत बुधवार को हंस फांउडेशन द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें ज्योली शिलिंग और कुज्याडी वन क्षेत्र मे बांज,आवला, तेजपात और फ्लयाट का रोपण किया गया साथ ही पृथ्वी को बचाने के लिए वनो के महत्व को लोगो तक पहुंचाया गया ।
पौधरोपण मे पंडित गोवर्धन शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज ज्योली के प्रधानाचार्य गणेश रावत, अध्यापिका पूजा रानी आर्या, ज्योती पालनी, क्षेत्र पंचायत खडक सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, बिसरा सरपंच कुन्दन सिंह बिष्ट, फायर फाइटर किरन सलाल, ममता देवी, रेखा सलाल,नीतू देवी,नन्दी देवी,मेघा देवी, शोभा देवी,पूजा सलाल, कुज्याडी फायर फाइटर हीरा सिंह, भावना देवी , पार्वती देवी,रूचि देवी, खष्टी रावत, कुज्याडी वन सरपंच राम सिंह, और हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत , कार्यकर्ता दीपक ओली, शंकर कुमार आदि उपस्थित रहे।