अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

सौरभ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान को जेल में मिल रही विशेष सुविधाएं, परिजनों ने की शिकायत

03:04 PM Mar 30, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपित साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को जेल प्रशासन द्वारा मुलाहिजा बैरक से हटाकर मुख्य बैरकों में भेज दिया गया है। साहिल को बैरक नंबर 18ए और मुस्कान को महिला बैरक में स्थानांतरित किया गया है। परिजनों ने जेल प्रशासन पर विशेष सुविधा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जेल के लंबरदारों और बंदी रक्षकों ने साहिल की गिनती कटवाने के लिए खुद रकम जमा की है, जिससे उसे जेल में किसी तरह का काम नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह मुस्कान को भी किसी काम में नहीं लगाया गया है।

Advertisement

सौरभ के परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि दोनों को पूर्वांचल की किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किया जाए। परिवार का कहना है कि जेल अधीक्षक किसके इशारे पर हत्यारोपियों को मदद दे रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा का कहना है कि दोनों बंदियों के साथ जेल नियमों के अनुसार व्यवहार किया जा रहा है। यदि उन्होंने सरकारी वकील मांगे हैं, तो उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं।

Advertisement

साहिल और मुस्कान ने जेल में एक-दूसरे से मिलने की अनुमति मांगी है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। मुस्कान से अब तक कोई भी मिलने नहीं आया, जबकि साहिल से उसकी दादी एक बार मिल चुकी हैं। मुस्कान ने वकीलों से जमानत दिलाने की गुहार लगाई है ताकि वह साहिल के साथ बाहर रह सके। हालांकि, वह अपनी शादी का प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सकी, जिससे जेल नियमों के तहत पति-पत्नी की मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article