भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 22 जुलाई 2024 को पिथौरागढ़ और कुमाऊं मंडल के जिलों में 23 जुलाई 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने, पिथौरागढ़ के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। पूर्व निर्धारित पूरक परीक्षाएं यथावत रहेंगी। सभी संस्थानों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि''भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22.07.2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊ मण्डल के जनपदों में दिनांक 23.07.2024 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।''आदेश में आगे यह कहा गया है कि '' भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 23.07.2024 (मंगलवार) को जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 12 तक समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिषदीय पूरक परीक्षा सम्पन्न होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ समस्त शैक्षिक संस्थानों व आगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।''