राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में मानसखंड विज्ञान केंद्र कोसी और अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें बच्चों ने मॉडलो का प्रदर्शन किया।विगत दिवस यानि 31 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन यूकॉस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन चंद्र जोशी और जीआईसी लोधिया के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ नवीन चंद्र जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को विज्ञान मॉडलों के लिए पहले 2 दिनों का प्रशिक्षण योगेश सिंह और आंचल गोस्वामी ने दिया गया था। इसके बाद, छात्रों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए।डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने सभी मॉडलों का निरीक्षण कर छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी ली। जीआईसी लोधिया के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजकों की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और छात्रों की जिज्ञासा तथा रुचि विज्ञान के प्रति और ज्यादा बढ़ेगी।कार्यक्रम में अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी दया शंकर और वरिष्ठ प्रशिक्षक शंकर शर्मा भी मौजूद रहे। संचालन विद्यालय के अध्यापक राजेश कुमार कांडपाल ने किया।