स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है। कोई भी काम हो स्मार्टफोन के जरिए झट से हो जाता है। बैंक का काम हो या फिर शॉपिंग का काम घर बैठे आसानी से हो जाता है। अगर आपसे यह कहा जाए कि मोबाइल फोन को सिर्फ टच करने से ही मोबाइल चार्ज हो जाएगा तो आपका रिएक्शन क्या होगा।बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने ऐसी डिवाइस बनाई है जिससे आप उंगलियों से फोन को चार्ज कर सकते हैं इस डिवाइस को कैलिफोर्निया में बनाया गया है और इसकी खास बात यह है कि इसमें पसीने से बिजली पैदा होती है। यह डिवाइस काफी चर्चा में है।इस डिवाइस को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की टीम में तैयार किया है। इस डिवाइस को अगर आप सोते समय पहनेगी तो यह पसीने से बिजली पैदा करेगी और इस समय स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच आसानी से चार्ज हो जाएगी। टीम का कहना है कि 10 घंटे उंगली पर पहनने पर यह 24 घंटे तक फोन को चार्ज कर सकेगी।3 हफ्ते तक पहनना जरूरीइस डिवाइस से फोन को चार्ज करना बेहद आसान नहीं है। बताया जा रहा है कि इस स्ट्रिप को उंगली पर अटैच किया जाता है। यह सोते समय बिजली पैदा करेगी। लगातार 3 हफ्ते तक इसे पहनने के बाद इसे फोन चार्ज किया जा सकता है। इसकी कैपेसिटी को बढ़ाने का काम अभी भी चल रहा है।कैसा दिखती है ये डिवाइसदरअसल, ये डिवाइस एक पतली, लचीली पट्टी है जिसे प्लास्टर की तरह उंगलियों के चारों ओर लपेटा जा सकता है। कार्बन फोम इलेक्ट्रोड का एक पैडिंग पसीने को सोकता है और फिर इसे बिजली में परिवर्तित करता है। जब पसीने से हाथ गिला होता है या पट्टी पर दबाव पड़ता है तो यह बिजली पैदा करती है। इस डिवाइस को आए तीन साल हो गए हैं। अब देखना होगा कि ये मार्केट में कब लाया जाता है।