हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
श्रीश्री मॉं आनन्दमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण जारी

श्रीश्री मॉं आनन्दमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण जारी

03:51 PM Nov 13, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Scout and guide training continues in Shri Shri Maa Anandamayi Government Inter College, Dhaulchina

Advertisement

अल्मोड़ा: श्रीश्री मॉं आनन्दमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना में स्काउट एवं गाइड का प्रथम द्वितीय व तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर जारी रहा ।

Advertisement


बुधवार स्काउट एवं गाइड को हाइक पर मॉं आनन्दमयी आश्रम ले गए और राष्ट्रीय ध्वज व स्काउट ध्वज, कंपास व अनुमान लगाना के बारे में भी जानकारी दी।

Advertisement


एनडीआरएफ द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व आपदा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर एलओसी स्काउट दिगम्बर फुलोरिया, एलओसी गाइड सोमवती, सचिव धौलछीना सुरेश आर्या, शांति टम्टा, ममता भट्ट गाइड प्रशिक्षक , स्काउट प्रशिक्षक बालकृष्ण, पंकज भट्ट, विजय ग्वासीकोटी, शिविर संयोजक जितेन्द्र मेहरा व टीम प्रभारी भावना बिष्ट, चन्द्रशेखर, त्रिभुवन सिंह मेर प्रदीप राना, पीसी पांडेय, मोहन चंद्र जोशी , लोकेश चन्द्र जोशी व दीपक आर्या , प्रहलाद सिंह, चन्दन भट्ट के अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित रहे।

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर रवानी, संतोष , हेड कांस्टेबल विनोद रावत, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कृष्णानंद, मुकेश रावत, हरीश,एम के वीणा उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
×