Scout and guide training continues in Shri Shri Maa Anandamayi Government Inter College, Dhaulchinaअल्मोड़ा: श्रीश्री मॉं आनन्दमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना में स्काउट एवं गाइड का प्रथम द्वितीय व तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर जारी रहा ।बुधवार स्काउट एवं गाइड को हाइक पर मॉं आनन्दमयी आश्रम ले गए और राष्ट्रीय ध्वज व स्काउट ध्वज, कंपास व अनुमान लगाना के बारे में भी जानकारी दी।एनडीआरएफ द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व आपदा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।शिविर एलओसी स्काउट दिगम्बर फुलोरिया, एलओसी गाइड सोमवती, सचिव धौलछीना सुरेश आर्या, शांति टम्टा, ममता भट्ट गाइड प्रशिक्षक , स्काउट प्रशिक्षक बालकृष्ण, पंकज भट्ट, विजय ग्वासीकोटी, शिविर संयोजक जितेन्द्र मेहरा व टीम प्रभारी भावना बिष्ट, चन्द्रशेखर, त्रिभुवन सिंह मेर प्रदीप राना, पीसी पांडेय, मोहन चंद्र जोशी , लोकेश चन्द्र जोशी व दीपक आर्या , प्रहलाद सिंह, चन्दन भट्ट के अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित रहे। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर रवानी, संतोष , हेड कांस्टेबल विनोद रावत, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कृष्णानंद, मुकेश रावत, हरीश,एम के वीणा उपस्थित रहे।