बीजेपी के वरिष्ठ नेता ब्रह्म सिंह तवर ने छोड़ा भाजपा का साथ, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता और तीन बार के विधायक रह चुके ब्रह्म सिंह तंवर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया।
तंवर और उनके सहयोगियों ने आप मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि तंवर दिल्ली के बड़े नेता है जो छतरपुर और महरौली विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह आप परिवार को और ज्यादा मजबूत करेंगे।
ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन उसे समय थामा है। जब 4 महीने पहले ही दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर से आप के विधायक करतार सिंह तंवर भाजपा में शामिल हुए थे।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं। ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि वह केजरीवाल की कार्यशैली और जनसेवा के उत्साह से प्रभावित हैं। उनका कहना था कि वह पूरे समर्पण के साथ आप के लिए काम करेंगे।