हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
थाईलैंड में बेचे गए उत्तराखंड के सात युवा  नौकरी दिलवाने का किया था वादा  इस तरह हुआ खुलासा

थाईलैंड में बेचे गए उत्तराखंड के सात युवा, नौकरी दिलवाने का किया था वादा, इस तरह हुआ खुलासा

02:11 PM Sep 17, 2024 IST | editor1
Advertisement

बताया जा रहा है की नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखंड के साथ युवाओं को थाईलैंड में बेचने वाले गुजरात के पोरबंदर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पुलिस चंपावत ले आई है। खटीमा निवासी उसका साथी दुबई भागने में सफल रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

शुरुआती जांच में यह पता चला कि गिरोह ने चंपावत उधम सिंह नगर व देहरादून से साथ युवाओं में से प्रत्येक का 10000 थाई भाट (करीब 25 हजार भारतीय रुपये) में सौदा कर दिया था।

Advertisement

Advertisement

चंपावत जिले के बनबसा निवासी राजेंद्र सौन ने 10 जुलाई को बनबसा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र ललित अपने दोस्त बनबसा निवासी विकास , कमलेश, खटीमा निवासी मयंक, गौरव, रोहित व देहरादून निवासी निदान गौतम के साथ रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था। जहां से सभी थाईलैंड की राजधानी बैंकाक चले गए।

इसके बाद परिजनों का युवाओं से कोई संपर्क नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि खटीमा निवासी राहुल उपाध्याय ने गुजरात निवासी जयदीप राम जी टोकाडिया उर्फ जय जोशी के साथ मिलकर उत्तराखंड के सातों युवाओं को ठग लिया ।

इन युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बैंकॉक बुलाया गया और विदेशी गिरोह को बेच दिया गया। गिरोह के सदस्य सभी को म्यांमार लेकर चले गए जहां बंधक बनाकर युवाओं को ऑनलाइन ठगी के लिए मजबूर किया जा रहा था। मना करने पर उन्हें प्रताड़ित भी किया गया।

वापस भारत भेजने के बदले युवाओं से धनराशि भी वसूली जा रही थी। युवाओं ने किसी तरह फोन हाथ लगने पर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। विदेश मंत्रालय के माध्यम से थाईलैंड म्यांमार में भारतीय दूतावास में संपर्क करके करीब दो सप्ताह पहले सभी युवाओं को भारत वापस बुलाया गया।

Advertisement
×