शर्मनाक : नैनीताल जिले में चलती बस पर युवती से चालक व परिचालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास,इस तरह बची जान
नैनीताल जिले से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवती गांव से हल्द्वानी के लिए निकली तभी चलती बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
लेकिन युवती किसी तरह से चलती बस से कूदकर भागते हुए हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पहुंच गई। जिसके बाद अपने पिता को फोन पर आपबीती बताई जिस पर पिता ने रामनगर से बेटे को हल्द्वानी भेजा। भाई के साथ युवती गांव पहुंची तो परिजनों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ताड़ीखेत ब्लाक के एक गांव निवासी युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी को जाने के लिए केमू बस में बैठ गई। युवती अपने रिश्तेदार के वहां रामनगर जाने वाली थी। दोपहर में बस हल्द्वानी पहुंची तो युवती भी अन्य यात्रियों के साथ उतरने लगी।
तभी युवती ने परिचालक से रामनगर जाने के लिए दूसरी बस के बारे में पूछा तो परिचालक ने उसे बस अड्डे तक छोड़ देने का भरोसा दिलाया। परिचालक यहां से खुद ही बस स्टार्ट कर रवाना हुआ और एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाया जिसके बाद अकेली सुनसान रोड पर ले जाने लगा। इस दौरान बस रोककर युवती से छेड़छाड़ भी शुरू कर दी। इस दौरान उसने फोन कर उसने चालक को भी बुला लिया।
आरोप है कि दोनों ने चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। बस के शीशे बंद होने के चलते युवती की आवाज भी बाहर नहीं जा सकी। युवती ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह वह बस से कूद गई और भागते हुए रोडवेज स्टेशन पहुंची। फोन पर पिता को घटना की जानकारी दी।
पिता की सूचना पर युवती का भाई रोडवेज स्टेशन पहुंचा और युवती को लेकर गांव पहुंचा। युवती के पिता के अनुसार बेटी ने बताया कि बस का परिचालक पूर्व में भी छेड़छाड़ कर चुका है। शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के अनुसार मामला जानकारी में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच करवाई जाएगी। स्वजन कहीं भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।