हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शर्मनाक   नैनीताल जिले में चलती बस पर युवती से चालक व परिचालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास इस तरह बची जान

शर्मनाक : नैनीताल जिले में चलती बस पर युवती से चालक व परिचालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास,इस तरह बची जान

01:31 PM Jul 19, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

नैनीताल जिले से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवती गांव से हल्द्वानी के लिए निकली तभी चलती बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने दुष्कर्म का प्रयास किया।

Advertisement

लेकिन युवती किसी तरह से चलती बस से कूदकर भागते हुए हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पहुंच गई। जिसके बाद अपने पिता को फोन पर आपबीती बताई जिस पर पिता ने रामनगर से बेटे को हल्द्वानी भेजा। भाई के साथ युवती गांव पहुंची तो परिजनों ने राहत की सांस ली।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ताड़ीखेत ब्लाक के एक गांव निवासी युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी को जाने के लिए केमू बस में बैठ गई। युवती अपने रिश्तेदार के वहां रामनगर जाने वाली थी। दोपहर में बस हल्द्वानी पहुंची तो युवती भी अन्य यात्रियों के साथ उतरने लगी।

Advertisement

तभी युवती ने परिचालक से रामनगर जाने के लिए दूसरी बस के बारे में पूछा तो परिचालक ने उसे बस अड्डे तक छोड़ देने का भरोसा दिलाया। परिचालक यहां से खुद ही बस स्टार्ट कर रवाना हुआ और एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाया जिसके बाद अकेली सुनसान रोड पर ले जाने लगा। इस दौरान बस रोककर युवती से छेड़छाड़ भी शुरू कर दी। इस दौरान उसने फोन कर उसने चालक को भी बुला लिया।

आरोप है कि दोनों ने चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। बस के शीशे बंद होने के चलते युवती की आवाज भी बाहर नहीं जा सकी। युवती ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह वह बस से कूद गई और भागते हुए रोडवेज स्टेशन पहुंची। फोन पर पिता को घटना की जानकारी दी।

पिता की सूचना पर युवती का भाई रोडवेज स्टेशन पहुंचा और युवती को लेकर गांव पहुंचा। युवती के पिता के अनुसार बेटी ने बताया कि बस का परिचालक पूर्व में भी छेड़छाड़ कर चुका है। शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के अनुसार मामला जानकारी में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच करवाई जाएगी। स्वजन कहीं भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।

Advertisement
×