बिहार के गया के फतेहपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जमुहार गांव में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। यहां छत पर खेलते हुए एक साल के बच्चे ने सांप को ही मुंह में डालकर दांतों से चबा डाला।लेकिन इसमें चौंकानेवाली बात यह है की जब इस घटना से घबराएं परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्चे की जांच करके उसे स्वस्थ बताया।जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।मिली जानकारी के मुताबिक़ गांव में रहनेवाले राकेश कुमार के एक साल के बेटे रियांश को उसकी मां ने छत पर खेलने के लिए छोड़ दिया, इसी दौरान बच्चे ने खेलते हुए छत पर मौजूद सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और मुंह में डालते हुए उसे दांतों से चबाकर मार डाला।जब बच्चे की मां का ध्यान बच्चे पर गया तो उसके होश उड़ गए, जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को इस बारे में बताया और बच्चे के मुंह से सांप को बाहर निकाला। इसके बाद वे बच्चे को लेकर फतेहपुर के स्वास्थ केंद्र पर लेकर गए। डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसका इलाज किया और बताया की बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। यह अजीब सी घटना चर्चा का विषय बन गई है।