अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

देहरादून कार हादसे की जांच रिपोर्ट में आई चौंकाने वाली बातें, हादसे में गई थी 6 युवक युवतियों की जान, अब हुआ यह बड़ा खुलासा

12:56 PM Dec 18, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

देहरादून ओएनजीसी चौक पर बीती 11- 12 नवंबर की देर रात हुए इनोवा कर हादसे को लेकर लगभग सभी जांच एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें सबका आंकलन एक जैसा ही लगभग पाया गया है। शुरुआत में पुलिस ने इस बारे में भी बताया कि हादसे के समय कार की स्पीड कम से कम डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी।

Advertisement


परिवहन विभाग की टीम और जेपीआरआई की टीम ने हादसे के बाद घटनास्थल के साथ ही रूट का भी निरीक्षण किया था। इसके बाद रिपोर्ट में सामने आया था कि इनोवा कर की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से थी जबकि कंटेनर की स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा ही थी।

Advertisement


अब तक जो जांच में पाया गया है उससे यह सामने आया है कि घटनास्थल पर कर कंटेनर के पिछले हिस्से में जा टकराई थी। कार चालक को आखिरी मौके पर लग रहा था कि उसकी कार क्रॉस हो जाएगी लेकिन कंटेनर के आखिरी हिस्से से वह टकरा गई।

Advertisement


स्मार्ट सिटी की टीम ने जब सीसीटीवी कैमरा से आंकलन किया तो बताया कि 600 मीटर के बीच कर की रफ्तार 154 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई थी। इनोवा कार की छत का हिस्सा कंटेनर में चिपक गया था।

Advertisement


कार कंटेनर में घुसने के बाद नीचे से निकलकर करीब 80 मीटर आगे पेड़ में जा टकराई थी। इस दौरान पेड़ का तना कार के अंदर 30 सेंटीमीटर तक घुस गया था। इससे माना जा रहा है कि उस दौरान भी कार की स्पीड करीब 70-80 किमी प्रतिघंटा रही होगी।


बता दें कि बीती 11 नवंबर की देर रात और 12 नवंबर की सुबह करीब 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार का भीषण हादसा हो गया था। हादसे में तेज रफ्तार कार कंटेनर की पीछे टकरा गई थी, जिसकी वजह से कार सवार 6 युवक व युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई थी।


हादसे में गुनीत (उम्र 19 वर्ष), कुणाल कुकरेजा (उम्र 23 वर्ष), ऋषभ जैन (24 वर्ष), नव्या गोयल (उम्र 23 वर्ष), अतुल अग्रवाल (उम्र 24 वर्ष) और कामाक्षी (उम्र 20 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि, उनका एक साथी सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका अभी भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


बताया जा रहा है कि सिद्धेश की हालात में अब काफी सुधार है, वह जल्द ही अस्पताल से बाहर आ सकता है। हालांकि अभी डॉक्टर्स ने उसे आराम की सलाह दी है।

Advertisement
Tags :
accidentdehradun
Advertisement
Next Article