सिलक्यारा टनल हादसा: इंतजार की घड़ियां खत्म, सुरंग में फंसे मजदूर जल्द निकलेंगे बाहर, देखें पल पल का अपडेट
Silkyara Tunnel Accident: Hours of waiting are over, workers trapped in the tunnel will soon come out, see moment-to-moment updates
उत्तरकाशी , 28 नवंबर 2023- सिलक्यारा टनल में फंसी जिंदगियों को सकुशल बचा लेने की खुशी 17 दिन बाद सामने आने वाली हैं।
17 दिन के इंतजार की घड़ियां हुई खत्म हो गई हैं और टवल में फंसे 41 मजदूर जल्द बाहर आने वाले हैं। बचाव टीम का काम अंतिम चरण में है एंबुलेंसों को को टनल के भीतर भेजा गया,
मजदूरों को बाहर लाने की कोशिशें पिछले 16 दिनों से जारी थी कोशिशें,
जानकारी मुताबिक टनल के भीतर फंसे श्रमिको में से एक श्रमिक तक टीम पहुंच गई है।
जानकारी मिली है कि मेडिकल परीक्षण के बाद टनल में ही उन्हें थोड़ी देर आराम कराया जाएगा।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से सिलक्यारा के लिए हुए रवाना हो गए हैं।
अंदर रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों, विशेषज्ञों और श्रमिकों ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार ड्रिलिंग पूरी हो गई है। रेस्क्यू टीम श्रमिकों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है।
लगभग 57 मीटर तक पाइप पुश किए जाने थे। इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी सुरंग के अन्दर बुला लिया गया है। फोर्स बढ़ा दी गई है।
एंबुलेंस और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद है।
सीएम पुष्कर धामी फिर मौके पर पहुंचे और सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर सीएम धामी ने पूरी टीम की पीठ थपथपाई। टलन में अस्थाई मैडिकल चेकिंग स्टाफ भी पहुंच गए हैं। जानकारी मुताबिक सभी श्रमिकों का प्राथमिक स्वास्थ परीक्षण के बाद उन्हें अस्थाई चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा।