बदरीनाथ। उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर की छत जल्द ही नए स्वरूप में दिखेंगी। जानकारी के अनुसार मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी जिसकी अनुमति उत्तराखंड शासन ने बदरी-केदार मंदिर समिति को दे दी है। बताते चलें कि दिल्ली से एक श्रद्धालु ने सरकार को प्रस्ताव दिया है।बता दें कि बदरीनाथ मंदिर को दिव्य और भव्य रूप से संवारने के लिए 425 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान का काम चल भी रहा है। बड़ी खबर में श्रद्धालु इन दिनों चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंच रहा है।