अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड की वादियां इस हफ्ते होंगी बर्फ से सफेद!

06:15 PM Dec 26, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बीते दो दिनों से देहरादून में बादलों का डेरा बना हुआ है, और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे सर्द हवाएं चल रही हैं और ठंड में इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में भारी गिरावट के कारण दिन में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, दून और आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Advertisement

ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम दो दिन से बदला हुआ है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे, और पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की धूप के बीच सर्द हवाएं चलती रहीं। इससे ठिठुरन में इजाफा हुआ है।

Advertisement

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज कहीं-कहीं आंशिक बादल रह सकते हैं, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा सकती हैं। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मौसम में फिर बदलाव आ सकता है, और बर्फबारी का सिलसिला तेज हो सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
cold weathercold windsdehradunheavy snowfallmountain regionsnainitalpithoragarhrainsnowsnowfalltemperature droputtarakhandWeather changeweather forecastWestern disturbancewinter
Advertisement
Next Article