उत्तराखंड की वादियां इस हफ्ते होंगी बर्फ से सफेद!
देहरादून: उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बीते दो दिनों से देहरादून में बादलों का डेरा बना हुआ है, और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे सर्द हवाएं चल रही हैं और ठंड में इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में भारी गिरावट के कारण दिन में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, दून और आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम दो दिन से बदला हुआ है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे, और पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की धूप के बीच सर्द हवाएं चलती रहीं। इससे ठिठुरन में इजाफा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज कहीं-कहीं आंशिक बादल रह सकते हैं, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा सकती हैं। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मौसम में फिर बदलाव आ सकता है, और बर्फबारी का सिलसिला तेज हो सकता है।