नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 40 भारतीय लोगों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गई। जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के DSP दीपकुमार राया ने कहा, "UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है।" अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।नेपाल ने बताया कि अब तक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार उपाने ने बताया कि "बस दुर्घटनास्थल से 14 शव निकाले गए हैं।" जबकि 16 लोगों को दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू किया गया। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे को लेकर अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है।News18 के मुताबिक, नेपाल बस हादसे पर एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है। हादसे का शिकार हुई बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रैवल्स की है। बस का पूरा नंबर- UP 53 FT 7623 है। बस के कागजात भी पूरे हैं। फिटनेस और परमिट भी सब सही है।दरअसल ये बस पांडुरंग यात्रा पर आए हुए यात्रियों को लेकर जा रही थी, जिसमें महाराष्ट्र के 110 लोग प्रयागराज, अयोध्या होते हुए नेपाल की यात्रा पर गए थे। यात्रा में से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रा के बाकी बचे लोग फिलहाल मुंगलिंग नेपाल में रुके हुए हैं। टीम कमांडर का चारु बौंडे और उनका फोन नंबर है- 09875135685