हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
 बेटा तुम्हें पापा बुला रहे हैं  किडनैपर ने भाजपा नेता की बेटी से कहीं यह बात  फिर बच्ची ने दिखाई समझदारी

"बेटा तुम्हें पापा बुला रहे हैं" किडनैपर ने भाजपा नेता की बेटी से कहीं यह बात, फिर बच्ची ने दिखाई समझदारी

04:18 PM Jul 19, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके से भाजपा नेता की बेटी के अपहरण की कोशिश की गई। बच्ची स्कूल से लौट रही थी इसी दौरान किडनैपर्स ने उसका पीछा किया और कहा की तुम्हारे पापा तुम्हें बुला रहे हैं। इस पर बच्ची ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया और घर चली गई और घर पर जाकर पूरी बात बताई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

यह मामला बीते मंगलवार का है। यहां भाजपा नेता विमलेश कुमार की बेटी स्कूल से लौट रहे थे तभी किडनैपर ने करीब 10 मिनट तक लड़की का पीछा किया आरोपी पीछा करते-करते लड़की के पास पहुंचे इस दौरान एक आरोपी ने कहा कि बेटा मेरे साथ चलो, आपके पापा ने बुलाया है, लेकिन लड़की मना कर दिया।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है लड़की पांचवी कक्षा में पढ़ती है उसके स्कूल और घर के बीच की दूरी 1 किलोमीटर है और वह घर से अकेले ही आती जाती है। मंगलवार को जब स्कूल की छुट्टी हुई तो वह घर जाने के लिए निकली है। इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवार उसके पास आए और बोले तुम्हे पापा बुला रहे हैं लेकिन लड़की ने उनके साथ जाने से मना कर दिया।

आरोपियों ने कई बार लड़की से साथ चलने के लिए कहा, लेकिन बच्ची ने मना कर दिया। बच्ची ने कहा कि मां ने किसी के साथ आने जाने से और कुछ भी खाने-पीने से मना किया है।इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और लगातार पीछा करते रहे,लेकिन जब भीड़भाड़ वाली जगह आ गई तो आरोपी वहां से चले गए।

जब बच्चे घर पहुंची तो उसने पूरी बात बताई और पूछा कि पापा आपने क्यों बुलाया था। इस पर विमलेश ने बेटी से कहा मैंने उन्होंने किसी को नहीं भेजा था। बच्ची की बात सुनकर विमलेश कुमार हैरान रह गए। इसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री विमलेश कुमार को शक हुआ और उन्होंने लोगों के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज निकाला जिसमें दो बाइक सवार बच्ची का पीछा करते हुए नजर आए। विमलेश ने मड़ियांव थाने पुलिस में इस मामले की जानकारी दी पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए केस दर्ज कर लिया है।

घटना के बारे में डीसीपी ने क्या कहा?

डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि थाना मडियाहू में विमलेश कुमार द्वारा तहरीर दी गई, जिसके अनुसार उनकी बेटी 16 जुलाई को स्कूल से वापस आ रही थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से आकर बोले कि आपके पापा बुला रहे हैं, हमारे साथ चलो। बेटी ने इनकार कर दिया और घर चली गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
×