हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में फावड़े से हमलाकर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह आरोपी नशे का आदी है। आरोपी लगातार अपनी मां पर मकान अपने नाम करने का दबाव रहा रहा था, लेकिन मां उसे नशेड़ी होने के चलते मकान उसके नाम करने से मना कर रही थी।इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया है।एसपी देहात स्वप्न सिंह किशोर ने बताया कि मंगलवार को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सावन ने कहासुनी के बाद अपनी मां कमलेश की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। मां के शव को बाथरूम में डाल कर फरार हो गया था। भागते समय युवक को खून से सना देख पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो घटना का पता चला था। घटना के दौरान सावन का भाई व पिता काम पर गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के पति सूरजभान की तहरीर पर आरोपी सावन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।एसपी ने बताया कि बुधवार को आरोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे की हालत में घर पहुंचा था, उसने मां कमलेश से मकान अपने नाम कराने की बात कही।के इन्कार करने पर उसने मां के साथ मारपीट की और उसके बाद फावड़े और डंडे से हमला कर मां की हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सावन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।