दिल्ली। लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा, संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने समेत अन्य कुछ मुद्दों को लेकर अभियान चला रहे पर्यावरणविद्ध सोनम वांगचुक और उनके लगभग 20 समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को फिर हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सोनम वांगचुक और उनके समर्थक दिल्ली में लद्दाख भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।पुलिस ने लद्दाख भवन के बाहर प्रदर्शनी की अनुमति न होने का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। बता दें कि वांगचुक ने लद्दाख की मांगों को लेकर 1 सितंबर से लेह से पदयात्रा शुरू की थी। इसी बीच 30 सितंबर की रात को दिल्ली बार्डर पर उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत कर लिया था। गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि लद्दाख के मुद्दों को लेकर दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से बैठक होगी, परन्तु इस आश्वासन पर उचित कार्रवाई न होने पर उन्होंने दिल्ली में अनशन शुरू कर दिया।