अगर आपके पास भी पेट्रोल और डीजल की गाड़ी है या आप कोई नया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप जान लीजिए की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वाहनों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में पेट्रोल-डीजल वाहनों को खत्म करने का संकेत दिया है। नितिन गडकरी का कहना है कि साल 2004 से ही ईंधन के विकल्प पर जोर दिया जा रहा है और उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में बहुत सी चीज बदल जाएगी। नितिन गडकरी का कहना है कि उनका लक्ष्य भारत को ग्रीन इकोनामी बनाना है और डीजल पेट्रोल की कारों से पूरी तरह छुटकारा पाना जरूरी है।बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने मीडिया में कहा कि भारत ईंधन के इंपोर्ट पर 16 लाख करोड रुपए खर्च करता है लेकिन ग्रीन इकोनॉमी के बाद यह पैसा देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में काम आएगा।इससे न केवल गांव समृद्ध होंगे बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि देश बायो फ्यूल के इस्तेमाल पर जोर देकर फ्यूल आयात को खत्म कर सकता है।नितिन गडकरी ने कहा कि बजाज ,टीवीएस, हीरो जैसी कंपनियां भी फ्लेक्स इंजन के इस्तेमाल वाली बाइक बनाने की योजना पर काम कर रही है। हाइड्रोजन से चलने वाली कार भारत में आज आ चुकी है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को खरीदने में भी लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं।