राखी के त्यौहार पर बोधी ट्री स्कूल में सजी खास महफ़िल
05:21 PM Aug 19, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
द बोधी ट्री स्कूल में राखी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या सौरभ पांडे और विजया पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके की। विजया पांडे ने बच्चों को राखी के त्यौहार का महत्व समझाया, जिससे बच्चों में उत्साह और बढ़ गया।
Advertisement
17 अगस्त को हुए कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को खुद से राखी बनाने की कला सिखाई। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी-अपनी राखियां बनाई। इसके बाद, छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement