हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस  मंडुवे के आटे का केक तैयार कर दिखाई पहाड़ की खाद्य‌ विविधता

प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस, मंडुवे के आटे का केक तैयार कर दिखाई पहाड़ की खाद्य‌ विविधता

09:12 PM Nov 09, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

State Foundation Day celebrated with enthusiasm in primary school Matiladhura, food diversity of the mountain was shown by preparing a cake of Millet flour.

Advertisement

अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा, ताड़ीखेत में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने फूलों से बनी रंगोली सजाई और दीप जलाकर उत्सव का शुभारंभ किया।

Advertisement

शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि इस विशेष अवसर को और यादगार बनाने के लिए बच्चों ने स्थानीय खाद्य सामग्री मडुवा से बने केक को काटा, जिससे स्थानीय संस्कृति और परंपरा को सम्मान देने का संदेश दिया गया। इस दौरान बच्चों को उत्तराखंड राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों के संघर्षों के बारे में बताया गया और राज्य आंदोलनकारी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि राज्य के अमर शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए हम सभी को तन-मन-धन से राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए, यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Advertisement

इस अवसर पर बच्चों ने “मेरे सपनों का उत्तराखंड” नामक दीवार पत्रिका का प्रकाशन भी किया, जिसमें उन्होंने अपने विचार साझा किए। इसके अतिरिक्त, बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें राज्य के लोक गीत और नृत्य शामिल थे।

Advertisement