हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू

पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू

11:20 AM Oct 25, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ में हुआ। पहले दिन खेले गए प्री-क्वार्टर मुकाबलों में विशाल, रोहित, ललित, निशेष, अंश, मयंक, प्रियांशु और पारस ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

Advertisement
Advertisement


13 जिलों और स्पोर्ट्स हॉस्टल, साई की 19 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
यह 4 दिवसीय प्रतियोगिता सब-जूनियर बालक-बालिका वर्ग के लिए सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन खेल निदेशालय, उत्तराखंड के सहयोग से और उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ तथा कै. हरि सिंह थापा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय में किया गया है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी, और विशिष्ट अतिथि महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement


पहले दिन हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले,
प्रतियोगिता के पहले दिन के प्री-क्वार्टर मुकाबलों में, 37-40 किग्रा भार वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के विशाल चंद ने जोहार क्लब मुनस्यारी के गौरव प्रसाद को हराया। इसी भार वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के रोहित हंस राणा ने देहरादून के ईशान पवॉर, अल्मोड़ा के ललित बिष्ट ने पिथौरागढ़ के आदित्य चंद, और ऊधमसिंह नगर के निशेष ने नैनीताल के दिगंबर को हराया।

Advertisement


वहीं, 40-43 किग्रा भार वर्ग में ऊधमसिंह नगर के अंश ने चंपावत के हिमांशु, बागेश्वर के मयंक ने जोहार क्लब मुनस्यारी के हिमांशु, साई बागेश्वर के प्रियांशु ने स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के अनुज, और ऊधमसिंह नगर के पारस ने साई पिथौरागढ़ के आशीष को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement


प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में जोगेन्दर सिंह बोरा, नवीन टम्टा, दिनेश टम्टा, ललित कुवँर, विनोद तिवारी, रिचा शर्मा, रेखा पांडे, वी.एस. रावत, दीपक विश्वकर्मा, निखिल महर, जनार्दन सिंह वल्दिया, प्रकाश जंग थापा, देवेंद्र जीना, विनीता नेगी, सुनीता मेहता रावत, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सुभाष चंद्र जोशी, प्रेम टम्टा, धर्मेंद्र बोहरा, अर्जुन सिंह, चंचल भंडारी, राजेंद्र जेठी, मान सिंह, राजेंद्र भाटिया, और पुष्कर सिंह शामिल थे।

Advertisement
×