हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने के खिलाफ सख्त एक्शन  सरकार ने दस सोशल मीडिया हैंडल्स को किया ब्लॉक

फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने के खिलाफ सख्त एक्शन, सरकार ने दस सोशल मीडिया हैंडल्स को किया ब्लॉक

03:04 PM Oct 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

भारत में इस हफ्ते विमानों में बम होने की झूठी धमकियां मिली थी। जिस पर साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 10 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि साइबर, एविएशन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम द्वारा इन हैंडल्स का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद इन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया।

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार से अब तक लगभग 10 सोशल मीडिया हैंडल्स, जिनमें से अधिकांश 'X' प्लेटफॉर्म पर थे, उन्हें या तो सस्पेंड या फिर ब्लॉक कर दिया गया है। इन धमकियों ने भारत के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रभावित कर दिया था।

Advertisement

एजेंसियों ने इन फर्जी धमकियों में इस्तेमाल किए गए कुछ कॉमन शब्द पाए थे जिसमें 'बम', 'हर जगह खून बहेगा', 'विस्फोटक उपकरण', 'यह मजाक नहीं है', 'तुम सब मर जाओगे', और 'बम रखवा दिया है' शामिल है।

सूत्रों की मानें तो ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब साइबर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रख रहीं है। ताकि डार्क वेब पर इन धमकियों के लिंक या ट्रेंड्स का पता लगाया जा सके। इसके अलावा, धमकी देने वाले हैंडल्स के ईमेल और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शक है कि इनमे से कुछ विदेशों से संचालित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि सोमवार से इन धमकियों का सिलसिला शुरू हुआ था। भारत की दो दर्जन से अधिक विमान सेवाएं इन सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फर्जी धमकियों से प्रभावित हुई थी। हालांकि, जांच में सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन इससे सैकड़ों यात्रियों और विमान चालक दल को असुविधा का सामना करना पड़ा।

वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के एक 17 साल के नाबालिग लड़के को 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों को निशाना बनाने वाली फर्जी धमकियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

Advertisement
×