देहरादून। उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2024 आयोजित किए जाने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर 2024 को छात्रसंघ चुनाव आयोजित होंगे।बताते चलें कि 25 अक्तूबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, दून विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव आयोजित होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है।