हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

08:31 PM Nov 16, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Students who performed excellently in the half yearly examination at Gyan Vigyan Children Academy were awarded

अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में अभिभावक संघ की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया।
इससे पूर्व विद्यालय की अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले समस्त बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए बैठक में प्रधानाचार्य अशोक पंत के द्वारा विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की गई तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया इस बैठक में समस्त अभिभावक उपस्थित थे।
इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं में चर्चा की गई जिनमे नई शिक्षा नीति के तहत प्राप्त जानकारी और सूचनाओं को बताया गया, अभिभावकों ने पठन पाठन , अनुशासन हेतु सुझाव दिए। विधिक आयोग से शोभा लोहनी द्वारा अभिभावकों को विविध जानकारियों दी तथा अपने अधिकारों की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी।

Advertisement


बैठक में नए अभिभावक संघ का गठन किया गया जिसमें लक्ष्मण राम को पुनः अभिभावक संघ का अध्यक्ष तथा सीमा बिष्ट को उपाध्यक्ष बनाया गया, अन्य कार्यकारी सदस्यों में नरेंद्र मेहता, पूरन सिंह मेहता, , रमेश राम , हरीश बिष्ट ,भगवती देवी,दीपा , लता पंत, शोभा मुस्यूनी, गंगा मेहता ,कविता बिष्ट, कमला नेगी, पंकज बिष्ट , मनोज कुमार , रितु नेगी, सुनीता देवी, तथा विभिन्न अभिभावकों को संघ में निर्विरोध शामिल किया गया, सभी अभिभावकों ने विद्यालय के विकास में सहयोग करने की बात कही।

Advertisement


इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक गोविंद कुमार, पीयूष धोनी, हेम सती, रजत मेहता ,रश्मि पंत , गीता नेगी, ममता जोशी, गीता मुस्यूनी ,विमल मेहता ,माया बिष्ट ,लता नेगी, अंजलि , कौशल्या देवी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement