हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अचानक आसमान से बरसने लगी चांदी  बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगे बटोरने  सभी में मची होड़  जाने मामला

अचानक आसमान से बरसने लगी चांदी, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगे बटोरने, सभी में मची होड़, जाने मामला

08:26 PM Aug 10, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

मुर्शिदाबाद में हाल ही में बरसात का मौसम चल रहा था, लेकिन इस बार आसमान से पानी के बजाय सोना और चांदी बरसने लगे। यह घटना किसी फिल्म या सपने जैसी लगती है, लेकिन यह सच में हुआ है।
जलांगी क्षेत्र की सड़कों पर अचानक सोना-चांदी के टुकड़े गिरने लगे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि यह चांदी कहां से आई है। जिसने भी यह अजीबोगरीब नजारा देखा, वह दंग रह गया।

Advertisement


इस मामले को लेकर जहां कुछ लोगों का कहना है कि चांदी आसमान से गिरी है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में चांदी के दोनों की तस्करी सीमा पार से की जाती है। अगर आपको कहीं सड़क पर चांदी मिल जाए तो आप उसे जरुर उठाएंगे और ऐसा करने से आप अपने आप को नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल के जिले मुर्शिदाबाद के जलांगी में देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement


जहां गलियों में चांदी बटोरने की मानो होड़ मच गई। यहां गली में चांदी के छोटे-छोटे दाने बिखरे हुए दिखाई दिए। कोई नहीं जानता कि आखिर यह चांदी के टुकड़े कहां से आए लेकिन यहां वहां फैले चांदी के दाने मोहल्ले के लोगों को दिखाई दिए और सभी चौंक गए इसी बीच कुछ लोगों का कहना है कि चांदी आसमान से गिरी है।

Advertisement abhishek-joshi


स्थानीय लोगों ने अचानक सड़क पर चांदी के दाने देखें इसके बाद उसे बटोरने के लिए हर कोई दौड़ पड़ा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब चांदी बटोरने वालों सभी में होड लग गई कि कौन ज्यादा चांदी बटोर सकता है सड़क पर जा रहे कुछ लोग खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने चांदी के दाने बटोरने शुरू कर दिए।
जलंगी के घोषपारा इलाके में स्थानीय लोग फिलहाल चांदी के दाने इकट्ठा करने में व्यस्त हैं। कई लोगों ने अपने हाथ भरकर चांदी के दाने इकट्ठा कर लिए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है, मोटरसाइकिल सवार, टोटो चालक, साइकिल सवार सहित अन्य लोग भी इससे अछूते नहीं रह गए।

Advertisement


इस मामले में जहां कुछ लोगों का कहना है कि चांदी आसमान से गिरी है तो कुछ का कहना है की सीमावर्ती इलाको में चांदी की तस्करी सीमा पार से की जाती है। जब कोई तस्कर चांदी के दाने ले जा रहा होगा तो वह किसी तरह यहां बिखर गए होंगे और जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो वह इस चांदी को बटोरने लगे।
इस अनोखी घटना ने सभी को चौंका दिया है और लोग इसकी वजह जानने के लिए उत्सुक हैं। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह चांदी कहां से आई और इसके पीछे का कारण क्या है।

Advertisement
×