For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा में प्लस एप्रोच फाउंडेशन का सहयोग  बच्चों को शिक्षा में मदद  गरीबों को मिल रही है छत

अल्मोड़ा में प्लस एप्रोच फाउंडेशन का सहयोग, बच्चों को शिक्षा में मदद, गरीबों को मिल रही है छत

05:29 PM Sep 04, 2024 IST | editor1
Advertisement

Support of Plus Approach Foundation in Almora, help in education of children, poor are getting roof

Advertisement

अल्मोड़ा: मूलबूत‌ सुविधाओं की उम्मीद , बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर हो रहे पलायन की खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों के उत्थान के लिए आगे आया है।

Advertisement


फाउंडेशन द्वारा शीतलाखेत के निकट नौला, मटीला, सूरी और गरसारी गांवों में शनाया, यस आई कैन अकादमी के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए स्कूल की पढ़ाई के बाद अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिसमें बच्चों को गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषयों की पढ़ाई के साथ साथ व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जा रही है।


फाउंडेशन द्वारा संचालित शनाया, यस आई कैन अकादमी के माध्यम से इस समय 4 गांवों के 72 बच्चों को अतिरिक्त कक्षाओं का लाभ मिल रहा है।जबकि पिछले तीन साल से अकादमी में अध्ययन कर रहे मटीला गांव निवासी अंकित बिष्ट ने इस वर्ष 90% अंक लाकर राजकीय इंटर कॉलेज, चौमुधार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


इसके अतिरिक्त सपनों का घर योजना अंतर्गत अब तक 35 गरीब परिवारों को मकान की मरम्मत / निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी डॉ आशुतोष कर्नाटक जो गैल के सीएमडी पद से सेवानिवृत होकर सकारात्मक सोच के प्रचार प्रसार और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।


डॉ. कर्नाटक की पहल पर प्लस एप्रोच फाउंडेशन समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ाने, महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है।


प्लस एप्रोच फाउंडेशन द्वारा 2021 में मटीला गांव को गोद लेकर महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कई सारी योजनाएं आरम्भ की गयी जिनमें गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद के लिए विदुषी विवाह कन्याधन योजना, मकानों की मरम्मत के लिए सपनों का घर योजना तथा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई, कढ़ाई केंद्र संचालित करने जैसी अनेक गतिविधियां आरम्भ की गयीं।


ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हेतु क्षेत्र वासियों ने प्लस एप्रोच फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी विदुषी कर्नाटक, चेयरमैन रमेश चंद्र गुप्ता,सचिव सुरेंद्र घुल्यानी, सतीश चंद्र, हिना पाण्डेय, योगेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement
×