फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विग्गी को एक छोटे से कर्मचारी ने काफी तगड़ा नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि जूनियर कर्मचारी ने उसके साथ 33 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है।इसके बाद स्विग्गी का काफी नुकसान हो गया है। वैसे भी स्विग्गी आईपीओ की तैयारी कर रही थी। कंपनी ने साल 2023- 24 में बताया कि उनके कर्मचारी के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है। एक छोटे से कर्मचारी ने इतना बड़ा घपला कर दिया है हालांकि उन्होंने कर्मचारी का नाम नहीं बताया।बताया जा रहा है कि यह गबन उसकी एक सब्सिडियरी के साथ 31 मार्च को खत्म हुआ। कहा जा रहा है कि पूर्व कर्मचारियों ने एक साथ कुल 32. 67 करोड रुपए का हेर फेर किया इसके बाद स्विग्गी ने कर्मचारी के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया। अब इसके बाद स्विग्गी पर एक छोटे से कर्मचारी के ऐसे धोखा देने पर काफी सवाल उठ रहे हैं।स्विगी ने हाल ही में आईपीओ लाने के लिए आईपीओ के पेपर मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जमा कर दिए थे। अप्रैल में दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, वह आईपीओ लाने के लिए कोंफिडेंशिअल रूट का इस्तेमाल करने वाली है। कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 10,414 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें से 3,750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और ऑफर फॉर सेल के जरिए 6,664 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।साल 2024 में 2350 करोड़ का घाटा स्विग्गी को हुआ था। कंपनी ने अपना घाटा 44% तक कम भी कर लिया था। 2023 में करोड़ों रुपए का 4139 रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी 36 फीसदी बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले यही आंकड़ा 8,265 करोड़ रुपये रहा था। स्विगी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी 26 फीसदी बढ़कर 4.2 अरब पर पहुंच गई है। स्विगी ने बताया है कि इंस्टामार्ट का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है।