तबला वादक जाकिर हुसैन अमेरिका के अस्पताल में हुए भर्ती, हालत है गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत अचानक काफी खराब हो गई है जिससे उन्हें अमेरिका के सेंट फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस वक्त उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है ऐसे में उनके परिवार वाले उनके ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। वहीं फैंस उनके लिए दुआ भी मांग रहे हैं।
बताया जा रहा है जाकर हुसैन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके दोस्त और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने बताया है कि उन्हें दिल से जुड़ी समस्याएं हैं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके दोस्त ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से उन्हें हृदय संबंधी समस्या है जिसकी वजह से उन्हें अमेरिका के संत फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अस्वस्थ है और अभी आईसीयू में भर्ती हैं और भी उनकी स्थिति को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता सभी काफी चिंतित हैं।
73 साल के जाकिर हुसैन 3 साल की उम्र से तबला बजा रहे हैं धीरे-धीरे प्रैक्टिस की शुरुआत की और फिर 7 साल की उम्र तक वह तबला बजाने में माहिर हो गए। 11 साल की उम्र में उन्होंने सबके सामने अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया। अब तक अपनी कला से वह हर किसी को मंत्र मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।
जाकिर हुसैन भारत के पहले ऐसे तबला वादक है जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जो स्टार ग्लोबल कंसर्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था। जाकिर हुसैन तबला वादक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी है। उन्होंने 12 से ज्यादा फिल्मों में काम भी किया है।