टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह बीते दिनों लापता होने की खबर के बाद से जमकर सुर्खियों में छाए हुए थे।बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को अपने घर से निकल गए थे, लेकिन वह वहां तक पहुंचे ही नहीं जहां उन्हें पहुंचना था। जिसके बाद उनके पिता ने पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की एफआईआर लिखवाई थी। पुलिस की जांच के बाद भी जब गुरुचरण सिंह नहीं मिले जिसके बाद खुद ही 25 दिनों बाद घर वापस लौट आए थे। उस समय उन्होंने बताया था कि वह धर्म के रास्ते पर निकल गए थे।वहीं हाल ही में गुरुचरण सिंह ने खुलासा करते हुए कहा है कि वह बहुत परेशान हैं। वह 1.2 करोड़ रुपये के कर्ज में डूब चुके है। वह बीते एक महीने से मुंबई में काम की तलाश में भटक रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके मुताबिक काम ना मिल पाने के चलते वह काफी परेशान हैं। गुरुचरण सिंह ने अपनी स्थिति को लेकर सिद्धार्थ कनन से बातचीत की है।गुरुचरण सिंह ने कहा कि वह काम की तलाश कर रहें है। लोग उन्हें पहले की तरह टीवी पर देखना चाहते हैं। इसीलिए वह अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहते हैं। इसके आगे गुरुचरण सिंह कहते हैं कि मां की देखभाल के लिए और अपना कर्ज चुकाने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है। अभी तो मुझे ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का बिल भी चुकाना है।उन्होंने आगे कहा कि मुझे पैसे चाहिए। कुछ लोग हैं जो मेरी इस समय मदद कर रहे हैं। उन्होंने मुझे उधार दे रखा है, लेकिन मैं अपने माता पिता की देखभाल करना चाहता हूं उसके लिए मुझे पैसों की जरूरत है।गुरुचरण सिंह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने पिछले चार सालों में बहुत असफलता देखी है। उन्हें किसी अन्य काम में भी सफलता नहीं मिली। उन्होंने बिजनेस भी करने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं चला। मैं अब थक चुका हूं मुझे अब पैसे कमाने हैं। इसके आगे गुरुचरण सिंह कहते हैं कि मैंने 34 दिनों से सॉलिड फूड नहीं खाया है। वह सिर्फ दूध पानी पी रहे हैं।