अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

चाय ने ले ली 3 लोगों की जान, पूरा परिवार हो गया एक पल में तबाह, चाय पीते ही आखिर क्या हो गया ऐसा

02:30 PM Dec 10, 2024 IST | editor1
Advertisement

राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिले बांसवाड़ा में चाय के प्याले के माध्यम से आई मौत ने एक साथ तीन लोगों को निगल लिया। बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के नलदा गांव में जहरीली चाय पीने से एक परिवार की तीन पीढ़ियों के तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें सास, बहू और पोता शामिल है।

Advertisement

जिसमें से सास की मौत बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में और बहू तथा पोते की मौत उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में हुई है।

Advertisement

Advertisement

झकझोर कर रख देने वाली यह घटना बांसवाड़ा में रविवार को दोपहर में हुई थी। जिसके बाद सोमवार को सुबह तक जहरीली चाय पीने वाले छह लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल नलदा गांव में रविवार को दोपहर में चाय पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों को उल्टी दस्त होने लग गए। जिसके बाद सभी पीड़ित बेहोश हो गए। उनकी स्थिति को देख परिवार के अन्य लोग डर गए । वह उन्हें आनन फानन में बांसवाड़ा मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां पर तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर उदयपुर रेफर कर दिया गया था।

Advertisement

इस बीच बांसवाड़ा में भर्ती 60 साल की वृद्धा दरिया की रविवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर रेफर की गई दरिया की पुत्रवधू (चंदा) और पोते अक्षय (10) ने भी सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया। शेष तीन पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक का उदयपुर और दो का बांसवाड़ा में इलाज चल रहा है। एक ही परिवार के तीन पीढ़ियों के तीन लोगों की मौत की खबर से नलदा गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है।

अभी तक तीनों की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि चाय बनाने के दौरान उसमें कोई चाय पत्ती की जगह जहरीली दवा डाल दी गई। यह दवा क्या थी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह दवा दिखने में चाय पत्ती की जैसी ही थी। यह दवा कपास की हो सकती है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article