हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
वायुसेना के हेलीकॉप्टर का टूटा ब्लेड  तो करानी पड़ी लैंडिंग

वायुसेना के हेलीकॉप्टर का टूटा ब्लेड, तो करानी पड़ी लैंडिंग

12:31 PM Oct 03, 2024 IST | editor1
Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में भारतीय वायुसेना का एक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि वायुसेना का हेलिकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर सीतामगढ़ी की तरफ जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।
इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

वहीं बताया जा रहा है कि सभी जवान और पायलट सुरक्षित है। खबर के अनुसार वायुसेना का हेलिकॉप्टर मुजफ्फरपुर के औराई में बुधवार दो अक्टूबर को उस वक्त क्रैश हो गया, जब वह बाढ़ राहत साम्रगी लेकर जा रहा था। तभी हेलिकॉप्टर के एक ब्लेड में कोई तकनीकी परेशानी आ गई थी।

Advertisement

Advertisement

जिसके बाद हेलिकॉप्टर की बाढ़ के पानी में हाई लैंडिंग कराई गई। सभी जवान व पायलट सुरक्षित है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया और स्थानीय लोगों भी वहां पहुंच गए। खबर के अनुसार, स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर में मौजूद तीन वायुसेना के अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उन्हें नाव की मदद से सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वायुसेना का हेलिकॉप्टर आधा पानी में डूबा हुआ है। जिसमें से स्थानीय लोग राहत सामग्री को बाहर निकाल रहे हैं।

हालांकि, अभी तक एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। आपको बता दें कि इन दिनों नेपाल में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बिहार की कई नदियां उफान पर हैं। 16 जिलों के करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है।

पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, दरभंगा में हालात बेहद खराब हैं। वहीं, मजफ्फरपुर की नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया। गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा, जिससे औराई और कटरा प्रखंड के 25 से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है।

बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से हालात बेहद खराब है। वहीं, अब राहत और बचाव कार्य के लिए मंगलवार से सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है।

Advertisement
×