लड़के ने ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए लगाई गजब की बुद्धि, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया पर बहुत ही अनोखी वीडियो भी देखने को मिल जाती हैं। यहां कब क्या वायरल हो जाए यह भी कुछ कहा नहीं जा सकता। आपके सामने कब क्या आ जाए यह भी आप अंदाजा नहीं लगा सकते।
हर दिन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर अपने अनोखे पन के कारण वायरल होते रहते हैं। ऐसे में कभी लड़ाई का वीडियो से कभी जुगाड़ से भरे हुए वीडियो भी वायरल होते हैं।
इसके अलावा और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय देखा जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी स्कूटी को लेकर पैदल भागते हुए जा रहा है।
बाइक पर जाते हुए शख्स के कैमरे में यह सब रिकॉर्ड होता है। बाइक पर बैठा शख्स उसे मदद के लिए पूछता है तो वह हंसता है और भागता रहता है इतने मे उसे कुछ ट्रैफिक पुलिस वाले खड़े नजर आते हैं और वह उनके सामने स्कूटी को पैदल लेकर गुजरता है।
इसके बाद वह कुछ आगे जाते ही स्कूटी चालू करके उसपर बैठकर निकल जाता है। इससे पता चलता है कि वह हेलमेट के बिना पकड़े जाने से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाता है।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @AlphaTwt_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- सही खेल गया। दूसरे यूजर ने लिखा- गाड़ी ऐसे चालू करते हैं इंडियन। तीसरे यूजर ने लिखा- मौत को छूकर टक से वापिस। चौथे यूजर ने लिखा- खेल गया भाई।