पुणे शहर में ट्रैफिक की समस्या काफी आम बात है यहां रोजाना ट्रैफिक जाम रहता है। पीएमपीएमएल बस के लिए अलग से बीआरटी मार्ग तैयार किया गया है। यहां से केवल पीएमपीएमएल बसेस को जाने की ही अनुमति है।ऐसे में एक कैब ड्राइवर ने इस रोड पर जाने की कोशिश की जिसके बाद बस चालक ने उसको ऐसा सबक सिखाया कि वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा। शहर में यह बीआरटी मार्ग पीएमपीएमएल बसेस के लिए बनाएं गए है। जिससे इन बसों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े और यात्री सही समय पर अपनी जगह पहुंच जाए लेकिन कई वाहन चालकों को यह नियम तोड़ते हुए देखा गया है।वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले ऑटो रिक्शा चालक इसी मार्ग से निकलकर तेजी से अपना ऑटो निकलता है और इसके बाद कैब ड्राइवर कर निकालने की कोशिश करता है लेकिन तभी सामने से बस आ जाती है और बस चालक उसे आगे बढ़ने से रोकता है और कैब आपके पीछे लेकर आता है।ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले इस कैब ड्राइवर को बस चालक ने अच्छा सबक सिखाया। इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को@PuneriSpeaks नाम के ट्विटर एक्स हैंडल से शेयर किया गया है.75.2K लोगों ने देखा है। इस वीडियो पर जमकर लोग कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा है ,' बढ़िया वीडियो, दुसरे ने लिखा ,' जो पुलिस नहीं कर सकी , वह बस चालक ने कर दिखाया।PMPML चालक कडून सरळ रस्ता दाखवण्याचा प्रयत्न 😂🚍🚌 pic.twitter.com/kQk4moEKCB— पुणेरी स्पिक्स™ Puneri Speaks (@PuneriSpeaks) September 5, 2024