For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
गोबर गैस टैंक की सफाई कर रहें दंपती की दम घुटने से हुई मौत  परिजनों में मचा कोहराम

गोबर गैस टैंक की सफाई कर रहें दंपती की दम घुटने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

02:12 PM Aug 11, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दंपत्ति गोबर गैस टैंक की सफाई कर रहें थे इस दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई। दपंती मूलरूप से बदायूं जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे।
एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर मटरू लाल(40) काम करता था और परिवार के साथ यहीं पर रहता था। जगदीश के अनुसार, रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया। टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू गया और उसका उसके अंदर दम घुट गया जिससे वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया।

Advertisement

यह देख उसकी पत्नी रानी(35) उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। किसी तरह दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

Advertisement
×