अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

जयपुर कैंटर हादसे का हैवान मिल गया! जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पुलिस भी हो गई हैरान

03:53 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई थी। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस टैंकर हादसे ने प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें है। गौर हो कि शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को हुए इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई और 45 लोग झुलस गए।

Advertisement

हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली की जैन कैरिंग कॉरपोरेशन का ट्रक यू-टर्न ले रहे एलपीजी टैंकर से टकरा गया। जिसके बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे 40 से ज्यादा वाहनों में आग लग गई।इस मामले में परिवहन विभाग की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक हरियाणा निवासी था और वह 'सीरियल ऑफेंडर' निकला।

Advertisement

पिछले दो साल में उसका सात बार चालान हो चुका था। जिसमें रफ ड्राइविंग, सिग्नल तोड़ना और लापरवाही से गाड़ी चलाना जैसी गंभीर गलतियां शामिल हैं। ट्रक का हालिया चालान अक्टूबर 2024 में ब्यावर में किया गया था। इससे पहले मार्च 2024 में उदयपुर में सिग्नल तोड़ने और सितंबर 2023 में जयपुर में लापरवाही से वाहन चलाने पर भी जुर्माना लगाया गया था। बता दें कि, विस्फोट का शिकार हुआ एलपीजी टैंकर गुजरात के मुंद्रा से आगरा जा रहा था।

Advertisement

परिवहन विभाग की जांच में पता चला है कि इस टैंकर के खिलाफ दो बार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। मार्च 2024 में भरतपुर में एचएसआरपी (हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट) न होने और जनवरी 2023 में उन्नाव में सीट बेल्ट न लगाने पर चालान काटा गया था। टक्कर के बाद टैंकर में विस्फोट इतना भीषण था कि आग की लपटें 200-300 मीटर तक फैल गईं।

हाईवे पर ट्रक और टैंकर के अलावा आसपास मौजूद कई वाहन आग की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 45 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article