हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शमशान घाट में अचानक जीवित हुआ मृतक चिता पर रखे शव ने चीखते हुए कहा…

शमशान घाट में अचानक जीवित हुआ मृतक,चिता पर रखे शव ने चीखते हुए कहा….

01:16 PM Nov 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में माधोपुर के श्मशान घाट पर रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो रहा था, लेकिन उस वक्त सब हैरान रह गए जब मृत शरीर में अचानक हलचल होने लगी और वह जीवित प्रतीत हो गया। जिससे वहां पर मौजूद लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement


सुबह मृतक के शव को श्मशान घाट लाया गया था और अर्थी से उतार कर उसे चिता पर रखा जा चुका था। मृतक के भाई ने शव के ऊपर लकड़ी रखकर मुखाग्नि देने की तैयारी शुरू की थी। इसी दौरान शव में हरकत होने लगी, और वह अपना हाथ-पैर हिलाने लगा।

Advertisement

Advertisement

यह देख वहां मौजूद लोग भय के कारण वहां से भाग गए. चिता पर रखे व्यक्ति ने चीखते हुए कहा, रे भाई, हमरा आग काहे लगाबइसे, हम अभी जिंदा हती, हमरा घरे ले चल। उसकी यह बातें सुनकर डर से भागे लोग फिर से पास आए और उसे चिता से नीचे उतारा।

इस दौरान परिजनों ने एक ओझा को बुलाया, जिसने शव का निरीक्षण करते हुए कहा कि उसे भूइसप्पा (सांप का जहर) ने पकड़ लिया है, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना होगा। इसके बाद परिजन प्रभात तारा अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक 22 वर्षीय मिट्ठू कुमार की तबियत 5 नवंबर को अचानक खराब हो गई थी। उसके हाथ-पैर में झुनझुनी हो रही थी। पिता राम भरोस राम ने पहले ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराई, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो 8 नवंबर को उसे SKMCH में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जॉन्डिस बताया। फिर एक बिचौलिये ने उसे जीरो माइल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के बाद रविवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisement
×