For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
बस चलाते हुए रील बना रहा था ड्राइवर  यात्रियों ने किया मना तो नही माना  हो गया हादसा 6 की मौत

बस चलाते हुए रील बना रहा था ड्राइवर, यात्रियों ने किया मना तो नही माना, हो गया हादसा 6 की मौत

03:53 PM Oct 07, 2024 IST | editor1

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग रील बनाते है। जिसके चक्कर में हादसे भी होते है। वही एक बस ड्राइवर की रील बनाने की लत और लापहरवाही की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर बस चलाने के दौरान रील बना रहा था। इसके साथ ही टर्न पर पूरी स्‍पीड के साथ बस को मोड रहा था, इसी दौरान स्‍टेयरिंग से कंट्रोल फेल हो गया और हादसा हो गया।

Advertisement

Advertisement

तीर्थस्थल अंबाजी के पास त्रिशूलिया घाट, हनुमान मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक लग्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अंबाजी और दांता के बीच हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पालनपुर भेजा गया है।

Advertisement

हादसे के बारे में एक बस में सवार यात्री ने बताया कि ड्राइवर रील बना रहा था। उसे मना किया गया कि चलती बस में रील्‍स मत बना, लेकिन वो नहीं माना। ड्राइवर ने 4 स्पीड ब्रेकर उड़ा दिए, जिसके बाद बस पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। 7 लोगों की हालत गंभीर है। यात्रियों के मुताबिक बस चालक पूरी गति से बस मोड़ रहा था। इसी दौरान स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने के बाद लग्जरी बस सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार से टकरा गई।

बता दें कि जहां से बस गुजर रही थी वहां घाटी भी थी लेकिन बस घाटी में गिरने से बच गई। अगर बस घाटी में दुर्घटनाग्रस्त होती तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी। 108 एंबुलेंस समेत पुलिस का बेड़ा मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा रहा है।

Advertisement
×