भूकंप के झटके से डोली धरती, इतनी रही तीव्रता
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप 24 मार्च को सुबह 4 बजकर 32 मिनट 58 सेकंड पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र पृथ्वी के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालाँकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1903949326323450317?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1903949326323450317|twgr^2d30edd0a69f6a0a8fa9ebdf866a88cdc87614a0|twcon^s1_c10&ref_url=https://www.etvbharat.com/hi/bharat/earthquake-of-magnitude-3-6-struck-in-leh-ladakh-today-update-hindi-news-hin25032400592
स्थानीय लोगों के अनुसार, भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे किसी तरह की दहशत नहीं फैली, लेकिन कई लोगों ने कंपन महसूस किया। भूकंप के बाद भी इलाके में सामान्य स्थिति बनी रही और किसी तरह की अफरा-तफरी की खबर नहीं आई।
इसके अलावा, लद्दाख से सटे तिब्बत क्षेत्र में भी 23 मार्च की रात भूकंप के झटके दर्ज किए गए। यह भूकंप रात 11 बजकर 42 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसका केंद्र भी 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
लद्दाख और तिब्बत जैसे हिमालयी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं। इस क्षेत्र में समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। हालांकि, इस बार भी कोई नुकसान नहीं हुआ, जिससे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने राहत की सांस ली।